#secl 5500 #apprentics

SECL Recruitment 2019: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 5500 वैकेंसी

भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 5,500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद विभिन्न ट्रेड के अनुसार एक वर्ष की ट्रेनिंग के लिए भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2019 है। 

विषय के अनुसार पदों का विवरण
कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (सीओपीए), पद : 1,400 (अनारक्षित : 560)
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश), पद : 50 (अनारक्षित : 21)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी), पद : 50 (अनारक्षित : 21)
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पद : 50 (अनारक्षित : 21)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 1600 (अनारक्षित : 640)
फिटर, पद : 1500 (अनारक्षित : 600)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 390 (अनारक्षित : 158)
टर्नर, पद : 50 (अनारक्षित : 21)
मशीनिष्ट, पद : 50 (अनारक्षित : 21)
डीजल मेकेनिक, पद : 120 (अनारक्षित : 50)
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 25 (अनारक्षित : 12)
ड्राफ्टमैन (मेकेनिकल), पद : 15 (अनारक्षित : 08)
मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक, पद : 100 (अनारक्षित : 40)
प्लंबर, पद : 50 (अनारक्षित : 21)
कारपेंटर, पद : 50 (अनारक्षित : 21)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास हो। 
- इसके साथ ही ट्रेड के अनुसार आठवीं/ दसवीं कक्षा पास हो। 

आयु सीमा
- सीओपीए, स्टेनोग्राफर, ड्राफ्टमैन और सेक्रेटेरिल असिस्टेंट ट्रेड के अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए।
- अन्य पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।
- आयु सीमा की गणना 23 जुलाई 2019 के अनुसार की जाएगी। 

स्टाइपेंड : सभी पदों के लिए 7,655 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के अनुसार किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

 नोटिफिकेशन
- सबसे पहले वेबसाइट (www.secl-cil.in/) पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर सबसे ऊपर की ओर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में स्लाइड हो रहे विज्ञापन शीर्षक Notification for trade apprentices ecngagement लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।

आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट (www.apprenticeship.gov.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज खुलने पर नीचे की ओर अप्रेंटिस बॉक्स में दिए अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन वेबपेज खुल जाएगा। यहां सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
- उसके नीचे कॉन्टेक्ट डिटेल्स में अपनी पूरा पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- अब आपको टेक्निकल क्वालिफिकेशन और ट्रेड प्रिफरेंस संबंधित जानकारी को भरना होगा। 
- इसके बाद आपको अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और जन्म प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो का साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए और यह फाइल जेपीजी/ जेपीईजी/ जीआईएफ/ पीएनजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज का साइज अधिकतम 200 केबी है। साथ ही इसका फॉर्मेट डॉक/ डॉक्स/ पीडीएफ/ जेपीजी में होना चाहिए।
- सब्मिट करने से पहले एक बार पुन: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों को ध्यान से जांचे।
- पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद डिक्लेरेशन के आगे टिक करके सब्मिट बटन पर टैब करें।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी।
- जिसकी सहायता से लॉगइन करें। फिर दिशा-निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 जुलाई 2019 (रात 12 बजे तक)


➖➖➖➖➖➖➖➖
अधिक जानकारी 
फोन : 07752-255059 (एसईसीएल)
अप्रेंटिस हेल्प लाइन : 01204405016/17/18/19/20/21
वेबसाइट : Link , Link 
➖➖➖➖➖➖➖➖