#rrb #je #rescheduled #examDate
RRB JE CBT 1 : रेलवे जेई भर्ती के री-शेड्यूल सीबीटी एग्जाम की डेट जारी
RRB JE CBT 1 : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) सीबीटी स्टेज-1 एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ जगहों पर सीबीटी-1 की परीक्षा तकनीकी कारणों से नहीं हो पाई थी इसलिए उन्हें उन परीक्षा केंद्रों पर फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया था। री-शेड्यूल की गई परीक्षाएं अब 26 से 28 जून के बीच 3 दिन तक फिर से आयोजित होंगी।
परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। आरआरबी जेई कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए मॉक लिंक 16 जून से एक्टिवेट कर दिया गया है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा का शहर संबंधी आरआरबी की वेबसाइट पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं। साथ ही ट्रेवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआरबी जेई भर्ती में 13,487 पद दिए गए हैं। उनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था।
☑️☑️☑️☑️☑️☑️
✔️✔️✔️✔️✔️