NVS Recruitment 2019 : PGT, TGT, FCSA के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई


 NVS  Recruitment 2019 : नवोदया विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (NVS) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से PGT, TGT, FCSA पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nvsropune.gov.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। कुल 370 पदेां के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

NVS Recruitment 2019  : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : 27 मई, 2019

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 5 जून, 2019

-दस्तावेज का सत्यपान : 17 जून, 2019

NVS Teacher posts : रिक्ति विवरण
-PGT : 128 पद
-TGT : 172 पद
-FCSA : 70 पद

NVS Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-उम्मीदवार स्नातक होने के साथ साथ मान्य प्राप्त संस्थान से Diploma in Computer application हासिल कर रखा हो

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीसीए (BCA)

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BTech/ BE in Computer Science/ Information Technology / Information Science की डिग्री हासिल कर रखी हो

NVS Recruitment 2019 : अन्य जानकारियां
सफल उम्मदवारों को नियुक्ति महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली में दी जाएगी। उम्मीदवारों को केवल एक क्लस्टर केंद्र JNV पर आवेदन करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।