LIC निकली 8581 पदों पर वैकेंसी, जानें पद और आवेदन प्रक्रिया
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर बंपर रिक्तियां निकाली है। कुल 8,581 पदों पर भर्तिंया की जाएंगी। यह नियुक्तियां देश के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय के लिए होंगी। इनमें क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार कुछ बैक लॉग रिक्तियां भी शामिल हैं। पदों पर नियुक्तियां तीन श्रेणी में की जाएंगी। एजेंट श्रेणी, कर्मचारी श्रेणी और ओपन मार्केट श्रेणी के तहत पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जून 2019 है।
मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल में रिक्तियों का विवरण
डिविजन ऑफिस के अनुसार पदों की संख्या
भोपाल, पद : 98 (अनारक्षित : 39)
बिलासपुर, पद : 22 (अनारक्षित : 09)
ग्वालियर, पद : 72 (अनारक्षित : 30)
इंदौर, पद : 118 (अनारक्षित : 47)
जबलपुर, पद : 65 (अनारक्षित : 27)
रायपुर, पद : 53 (अनारक्षित : 20)
सतना, पद : 58 (अनारक्षित : 21)
शहडोल, पद : 39 (अनारक्षित : 16)
पूर्व मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, पटना मे रिक्तियों का विवरण
डिविजन ऑफिस के अनुसार पदों की संख्या
बेगुसराय, पद : 34 (अनारक्षित : 19)
बरहमपुर, पद : 88 (अनारक्षित : 36)
भागलपुर, पद : 53 (अनारक्षित : 22)
भुवनेश्वर, पद : 46 (अनारक्षित : 18)
कटक, पद : 71 (अनारक्षित : 28)
हजारीबाग, पद : 85 (अनारक्षित : 34)
जमशेदपुर, पद : 96 (अनारक्षित : 39)
मुजफ्फरपुर, पद : 45 (अनारक्षित : 25)
पटना-1, पद : 61 (अनारक्षित : 28)
पटना-2, पद : 61 (अनारक्षित : 29)
संबलपुर, पद : 61 (अनारक्षित : 24)
पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता मे रिक्तियों का विवरण
डिविजन ऑफिस के अनुसार पदों की संख्या
आसनसोल, पद : 38 (अनारक्षित : 19)
बोंगईगांव, पद : 22 (अनारक्षित : 10)
बर्धमान, पद : 42 (अनारक्षित : 19)
गुवाहाटी, पद : 79 (अनारक्षित : 33)
हावड़ा, पद : 88 (अनारक्षित : 35)
जोरहाट, पद : 53 (अनारक्षित : 23)
जलपाईगुड़ी, पद : 89 (अनारक्षित : 36)
कोलकाता (मेट्रो)-1, पद : 112 (अनारक्षित : 44)
कोलकाता (मेट्रो)-2, पद : 91 (अनारक्षित : 36)
कोलकाता (सबअर्बन), पद : 167 (अनारक्षित : 75)
खड़गपुर, पद : 72 (अनारक्षित : 33)
सिलचर, पद : 69 (अनारक्षित : 28)
उत्तर मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर मे रिक्तियों का विवरण
डिविजन ऑफिस के अनुसार पदों की संख्या
आगरा, पद : 99 (अनारक्षित : 41)
अलीगढ़, पद : 57 (अनारक्षित : 24)
इलाहाबाद, पद : 95 (अनारक्षित : 39)
बरेली, पद : 94 (अनारक्षित : 38)
देहरादून, पद : 60 (अनारक्षित : 39)
फैजाबाद, पद : 72 (अनारक्षित : 28)
गोरखपुर, पद : 60 (अनारक्षित : 24)
हल्दवानी, पद : 48 (अनारक्षित : 30)
कानपुर, पद : 130 (अनारक्षित : 53)
लखनऊ, पद : 96 (अनारक्षित : 38)
मेरठ, पद : 148 (अनारक्षित : 60)
वाराणसी, पद : 83 (अनारक्षित : 33)
उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय, नई दिल्ली मे रिक्तियों का विवरण
डिविजन ऑफिस के अनुसार पदों की संख्या
अजमेर, पद : 71 (अनारक्षित : 29)
अमृतसर, पद : 91 (अनारक्षित : 36)
बीकानेर, पद : 43 (अनारक्षित : 19)
चंडीगढ़, पद : 84 (अनारक्षित : 32)
नई दिल्ली-1/2/3, पद : 272 (अनारक्षित : 104)
जयपुर-1/2, पद : 92 (अनारक्षित : 34)
जालंधर, पद : 85 (अनारक्षित : 34)
जोधपुर, पद : 62 (अनारक्षित : 25)
करनाल, पद : 54 (अनारक्षित : 21)
लुधियाना, पद : 49 (अनारक्षित : 20)
रोहतक, पद : 46 (अनारक्षित : 23)
शिमला, पद : 59 (अनारक्षित : 26)
श्रीनगर, पद : 69 (अनारक्षित : 27)
उदयपुर, पद : 53 (अनारक्षित : 21)
पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय, मुम्बई मे रिक्तियों का विवरण
डिविजन ऑफिस के अनुसार पदों की संख्या
अहमदाबाद, पद : 168 (अनारक्षित : 61)
अमरावती, पद : 77 (अनारक्षित : 33)
औरंगाबाद, पद : 74 (अनारक्षित : 31)
भावनगर, पद : 58 (अनारक्षित : 22)
गांधीनगर, पद : 71 (अनारक्षित : 40)
गोवा, पद : 58 (अनारक्षित : 30)
कोल्हापुर, पद : 54 (अनारक्षित : 20)
मुम्बई-1/2/3/4, पद : 452 (अनारक्षित : 186)
नाडियाद, पद : 47 (अनारक्षित : 21)
नागपुर, पद : 105 (अनारक्षित : 59)
नांदेड़, पद : 31 (अनारक्षित : 18)
नासिक, पद : 107 (अनारक्षित : 56)
पुणे-1/2, पद : 126 (अनारक्षित : 69)
राजकोट, पद : 90 (अनारक्षित : 49)
सातारा, पद : 29 (अनारक्षित : 17)
सुरत, पद : 81 (अनारक्षित : 39)
ठाणे, पद : 62 (अनारक्षित : 32)
वडोदरा, पद : 63 (अनारक्षित : 25)
दक्षिण मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद मे रिक्तियों का विवरण
डिविजन ऑफिस के अनुसार पदों की संख्या
कडपा, पद : 102 (अनारक्षित : 42)
हैदराबाद, पद : 101 (अनारक्षित : 40)
करीम नगर, पद : 35 (अनारक्षित : 18)
मछलीपट्टनम, पद : 97 (अनारक्षित : 38)
नेल्लोर, पद : 85 (अनारक्षित : 34)
राजमुंदरी, पद : 71 (अनारक्षित : 26)
सिकंदराबाद, पद : 91 (अनारक्षित : 55)
विशाखापट्टनम, पद
: 64 (अनारक्षित : 26)
वारंगल, पद : 43 (अनारक्षित : 18)
बेंगलुरु-1, पद : 106 (अनारक्षित : 39)
बेंगलुरु-2, पद : 101 (अनारक्षित : 45)
वेलगाम, पद : 54 (अनारक्षित : 25)
धारवाड़, पद : 58 (अनारक्षित : 23)
मैसूर, पद : 78 (अनारक्षित : 34)
रायचूर, पद : 57 (अनारक्षित : 24)
शिमोगा, पद : 45 (अनारक्षित : 19)
उडुपी, पद : 63 (अनारक्षित : 24)
दक्षिण क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई मे रिक्तियों का विवरण
डिविजन ऑफिस के अनुसार पदों की संख्या
चेन्नई-1/2, पद : 281 (अनारक्षित : 117)
कोयंबटूर, पद : 113 (अनारक्षित : 43)
एर्नाकुलम, पद : 72 (अनारक्षित : 38)
कोझिकोड, पद : 85 (अनारक्षित : 45)
कोट्टायम, पद : 88 (अनारक्षित : 45)
मदुरई, पद : 119 (अनारक्षित : 63)
सालेम, पद : 115 (अनारक्षित : 52)
तंजावुर, पद : 89 (अनारक्षित : 40)
त्रिशूर, पद : 60 (अनारक्षित : 28)
तिरुनेलवेली, पद : 66 (अनारक्षित : 34)
तिरुवनंतपुरम, पद : 74 (अनारक्षित : 36)
वेल्लोर, पद : 95 (अनारक्षित : 48)
योग्यता (उपरोक्त सभी पदों के लिए)
- मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हो। या भारतीय बीमा संस्थान, मुम्बई से फेलोशिप होनी चाहिए।
- पदों पर नियुक्तियां एजेंट श्रेणी, कर्मचारी श्रेणी और ओपन मार्केट श्रेणी के तहत की जाएगी।
- कर्मचारी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
- एजेंट श्रेणी के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम चार और अधिकतम पांच वर्ष का अनुभव हो।
- ओपन मार्केट श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
- ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
- इसी के साथ संबंधित क्षेत्र में इंश्योरेंस मार्केटिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
स्टाइपेंड : ट्रेनिंग के दौरान 34,503 रुपये।
- ट्रेनिंग के बाद वेतनमान 21,865 से 55,075 रुपये होगा।
आयु सीमा
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। उम्मीदवारों का जन्म 02 मई 1989 से पहले और 01 मई 1998 के बाद न हुआ हो।
- आयु सीमा की गणना 01 मई 2019 के आधार पर की जाएगी।
- अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट प्राप्त है।
प्रोबेशन अवधि : ट्रेनिंग पूरा करने के बाद एक वर्ष होगी। जिसे अधिकतम दो और वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
- योग्य अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
- ओपन मार्केट श्रेणी के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- एजेंट श्रेणी और कर्मचारी श्रेणी के लिए सिर्फ मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- इन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये।
- एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 50 रुपये इंटीमेशन चार्ज शुल्क के रूप में देना होगा।
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड (रूपे/ विजा/ मास्टर कार्ड/ मेस्ट्रो कार्ड)/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ आईएमपीएस/ कैश कार्ड/ मोबाइल वालेट के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले निगम की वेबसाइट (www.licindia.in) पर लॉगइन करना होगा।
- होमपेज पर नीचे की ओर नीले रंग के बॉक्स में करियर्स लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां जॉब्स डिस्क्रिप्शन में मौजूद शीर्षक Recruitment of Apprentice Development Officers 2018-19 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां क्लिक हियर फॉर अप्लाई ऑनलाइन लिंक के नीचे जोन (इंग्लिश/हिन्दी) CZ, CZ, EZ, ECZ, NZ, NCZ, SZ, SCZ, WZ के लिंक दिए गए हैं।
- आवेदित जोन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर जोन से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
- इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर वापस आना होगा।
- यहां मौजूद क्लिक हियर फॉर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
- अब नए पेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई बेसिक जानकारियां और कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज की गई ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त होगा। यह आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगा। इसे संभालकर नोट कर लें।
- अब अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर स
्कैन करके अपलोड करें। फोटो का साइज 20 से 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों या प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
- पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट करने से पहले ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करके इसका प्रीव्यू देख सकते हैं।
- यदि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियों में कोई बदलाव या सुधार करना चाहते हैं ,तो कर सकते हैं। इसके बाद ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में ‘पेमेंट’ टैब पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। इसके बाद अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 09 जून 2019
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.licindia.in